Breaking News

Brazil President Lula Calls Modi: ट्रंप को धमकाने वाले लूला ने मोदी को किया फोन, टैरिफ के खिलाफ भारत के साथ मिलकर ब्राजील ने तैयार किया प्लान!

एक तरफ अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर ट्रेड वॉर लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ दुनियाभर की ताकतें जुड़ने लगी हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति तो डोनाल्ड ट्रंप को सीधी चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने पहले ही कह दिया था कि अगर फोन कॉल करना होगा तो वो ट्रंप को नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करेंगे। अब राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने बिना समय गवाएं सबसे पहला फोन कॉल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर दिया। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने पीएम मोदी को फोन किया है। पीएम मोदी के साथ बातचीत में उन्होंने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया। ललुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि ट्रंप से बात नहीं करेंगे। 

यह घटनाक्रम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने संबंधी कार्यकारी आदेश जारी करने के एक दिन बाद आया है। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। बयान के मुताबिक टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपनी ब्राजील यात्रा को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति लूला के साथ अच्छी बातचीत हुई। ब्राजील की मेरी यात्रा को यादगार और सार्थक बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

वहीं इससे पहले रूस को लेकर ट्रंप की धमकी के बीच मॉस्को में पुतिन से एनएसए अजित डोभाल ने मुलाकात की है। इसी साल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा हो सकता है। डोभाल ने कहा कि रूस के साथ बेहद खास रिश्ता है। सुरक्षा और आर्थिक सहयोग दोनों के बीच इसको लेकर द्विपक्षीय बातचीत हुई। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन की प्रेस सेवा की ओर से साझा की गई एक वीडियो क्लिप में डोभाल बातचीत से पहले पुतिन से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुतिन ने क्रेमलिन में अपने कक्ष में डोभाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार, डोभाल ने बाहरी दबाव के बावजूद रूस के साथ सभी मोर्चों पर सहयोग जारी रखने की नयी दिल्ली की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे पुतिन ने कृतज्ञतापूर्वक स्वीकार कर लिया है।

 

Loading

Back
Messenger