Breaking News

Usha Chilukuri ने दिया ऐसा भाषण, ट्रंप तो छोड़िए खड़े हो गए स्टेडियम के लाखों लोग

रिपब्लिकन की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी ने ऐसा जबरदस्त भाषण दिया जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। रिपब्लिकन के मेंबर्स ने आकर दुनिया को बताया कि वो किस लिए समर्थन मांग रहे हैं। इसी दौरान वहां उषा पहुंची तो उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को साझा किया। कहा कि ये इसी देश की नियती थी कि जेडी वेंस से उनकी मुलाकात होती है। उन्होंने कहा कि मेरी जेडी से मुलाकात लॉ स्कूल में हुई। जब वो ओहियो से निकलकर येल आए। हम पहले दोस्त थे। मेरा मतलब है कि कौन नहीं जेडी को दोस्त बनाना चाहेगा। वो तब और अब भी मेरे लिए दिलचस्प इंसान हैं।

इसे भी पढ़ें: Presidential Post को लेकर Joe Biden जल्द कर सकते हैं बड़ी घोषणा, मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा

एक वर्किंग क्लास आदमी जिसने अपने बचपन के ट्रामा को झेला हो। एक टफ मरीन जिसने इराक में लड़ाई लड़ी हो। पर किसी को पता नहीं जब वो घर पर होते हैं डॉग के साथ खेलते हैं। बेब फिल्म देखते हैं। मैं सबसे दृश्ढ़ निश्चयी व्यक्ति को जानती हूं उसकी सबसे बड़ी महत्वकांक्षा थी। कि वो एक पति और पिता बने। और एक ऐसा परिवार बनाए जिसका सपना उसने बचपन से देखा है। मेरा बैकग्राउंड जेडी से काफी अलग था।

इसे भी पढ़ें: US President की रेस से खुद ही हटने वाले हैं बाइडेन? क्यों कहा- एक बार फिर से विचार करूंगा

मैं सैनडियागो में एक मीडिल क्लास फैलमिली से आती थी। मुझसे प्यार करने वाले मेरे माता-पिता थे, भाई बहन थे। जो भारत से बतौर प्रवासी यहां आए थे। जेडी और मेरा मिलना और हम दोनों का प्यार में पड़ जाना और फिर शादी कर लेना। ये इस महान देश की टेस्टमनी है। बता दें कि जेडी वेंस ने भारतीय मूल की वकील ऊषा चिलुकुरी वेंस से शादी की है। पत्नी ऊषा चिलुकुरी वेंस का उन्हें पूरा समर्थन है। येल में सहपाठी उषा ने वेंस को यूएस ग्रुप डिस्कशन आयोजित करने में मदद की। इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और एक दूसरे को डेट करने लग गए। कई सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने साल 2014 में शादी करने का फैसला कर लिया। बताया जाता है कि एक हिंदू पंडित ने शादी को संपन्न कराया था। 

Loading

Back
Messenger