भारत ने पहली बार एस 400 सुरदर्शन चक्र का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के मिसाइलों पर वार किया है। भारत पाकिस्तान के बीच में तनाव चरम पर है। उसमें पाकिस्तानी हमले को नाकाम करने के लिए भारत ने आखिरकार अपना एस 400 मिसाइल सिस्टम दाग दिया। भारत ने अपने एयर डिफेंस कैपेबिलिटी का उपयोग करते हुए पाकिस्तानी मिसाइल को हवा में ही इंटरसेप्ट कर दिया। भारत की वायु योद्धा शक्ति के आगे दुश्मन लाचार और नाकाम नजर आया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। जिसमें अवंतिपुरा, जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर के साथ लुधियाना, जलंधर, आदमपुर, बठिंडा, फलौदी, उत्तरादी और भुज जैसे इलाके थे।
इसे भी पढ़ें: Lahore Defense System Hit: भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और तगड़ा झटका, जवाबी कार्रवाई में तबाह हुआ लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम
उसके लिए पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया। लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों के एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से इन मिसाइलों को भेद दिया और इन मिसाइलों को मार कर गिरा दिया। भारत ने पहली बार एस 400 का इस्तेमाल करके दुश्मन को बता दिया है कि हमसे लड़ोगे तो चकनाचूर हो जाओगे। एस 400 की ताकत इतनी ज्यादा है कि वो 600 किलोमीटर की दूरी से ही टारगेट को पहचान लेता है। एक साथ 100 से 300 टारगेट को ट्रैक करता है। एस 400 फिट मिसाइलें एक साथ तीन दिशाओं में मिसाइल दाग कर दुश्मन को धूल चटाता है। ये हवा में उड़ते 36 टारगेट को एक साथ निशाना बनाता है। ये सिस्टम मिसाइल से लेकर ड्रोन तक के हमलों को नाकाम कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan के इन 9 ठिकानों को ही टारगेट के लिए क्यों चुना गया? स्टैंडऑफ वेपन से कैसे बिना घुसे घुस-घुस कर मारा
एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की पांच इकाइयों की खरीद को 2018 में अंतिम रूप दिया गया था। यह मिसाइल रूस से खरीदी गई थी। इसको खरीदने के लिए करीब पांच अरब डॉलर में डील की गई थी। बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए। एस 400- जिसकी काट दुनिया के पास नहीं है। इसकी ताकत ऐसी है कि इससे पाकिस्तान और चीन हमले की कोशिशों को भारत पहुंचने से पहले खत्म कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान तो ट्रंप ने कह दी खतरनाक बात, हर स्थिति पर अमेरिकी सेना अधिकारी की नजर
भारतीय वायुसेना, आर्मी ने पाकिस्तान को अपनी ताकत दिखाते हुए ऐसा जवाब दिया है कि जिसे आसिम मुनीर की सेना कभ भूल नहीं पाएगी। रात में पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों को भारत ने नाकाम किया तो दूसरी तरफ भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के शहरों को दहला दिया है। कराच, लाहौर, सियालकोट, इस्लामाबाद हर जगह भारतीय ड्रोनों ने जवाबी कार्रवाई की है और तो और लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम भी मार कर गिरा दिया है।
Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi