Breaking News

Ballia-रेलवे क्रॉसिंग के बीचोबीच आग का गोला बनी स्कॉर्पियो

🚨 रेलवे क्रासिंग पर स्कार्पियो में लगी आग, बड़ा हादसा टला

📍 रसड़ा, बलिया

🚗 रसड़ा-नगरा मार्ग के छितौनी रेलवे क्रासिंग के बीचोबीच शनिवार को तड़के एक स्कार्पियो की बैट्री में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। चालक कुछ समझ पाता स्कार्पियो आग का गोला बन गई।

🚒 हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को नियंत्रित किया। घटना के समय किसी ट्रेन के आने की सूचना नहीं थी। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया।

🕒 बताया जा रहा है कि रसड़ा के सड़ौली निवासी सत्यप्रकाश की स्कार्पियो लेकर चालक किसी कार्यक्रम से नगरा से रसड़ा आ रहा था। करीब तीन बजे भोर में वह छितौनी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पर पहुंचा था, तभी स्कार्पियो धू-धू कर जलने लगी।

🏃 चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। रेलवे ट्रैक पर स्कार्पियो में आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे से लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया।

🚛 कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग को नियंत्रित कर लिया। खाक हो चुकी स्कार्पियो को क्रेन के सहारे रेलवे पटरी से हटाकर रास्ता साफ किया गया।

Loading

Back
Messenger