📰 बलिया में जनपद के चर्चित नरही वसूली कांड में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। मामले में आरोपी बनाए गए इंस्पेक्टर पन्नेलाल, दरोगा मंगला प्रसाद, कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज राजेश प्रभाकर समेत कुल 21 पुलिसकर्मियों को कोर्ट के आदेश पर बहाल कर दिया गया है। बहाली के बाद सभी पुलिसकर्मियों को लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
🗞️ सूत्रों के अनुसार, संबंधित पुलिसकर्मियों ने निलंबन के खिलाफ न्यायालय में शरण ली थी। अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद निलंबन आदेश पर रोक लगाते हुए बहाली का निर्देश दिया, जिसके क्रम में पुलिस मुख्यालय से बहाली की कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि नरही थाना क्षेत्र के भड़ौली चौराहे पर ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप सामने आने के बाद यह मामला पूरे प्रदेश में सुर्ख़ियों में आया था। आरोपों के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।
⚖️ हालांकि, प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर हुई बहाली को क्लीन चिट नहीं माना जाएगा। मामले की विभागीय जांच और अन्य विधिक प्रक्रियाएं आगे भी जारी रहेंगी। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस महकमे में हलचल तेज है और सभी की निगाहें अब होने वाली जांच और न्यायिक फैसले पर टिकी हैं।
![]()

