📰 बलिया। गड़वार मार्ग पर अगरसंडा नई बस्ती स्थित ममता फर्नीचर की दुकान में बुधवार को करीब 17 से 18 लाख रुपए की सागौन, साखू व शीशम की लकड़ी और खड़िया, जंगला व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
🔥 सूचना पर पहुंचे अग्निशमन के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक को पड़ोसियों ने सूचना दी। मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने दुकान का जायजा लिया।
🚒 सुखपुरा थाना के देवकली नई बस्ती में उमेश पटेल मकान बनाकर परिवार संग रहते हैं। वह मूलरूप से सेरवाकला थाना सुखपुरा के निवासी हैं। इनकी ममता फर्नीचर के नाम से गड़वार रोड पर अगरसंडा नई बस्ती में दुकान है। यहां से सागौन, साखू व शीशम की होल सेल सप्लाई की जाती है।
📦 इसके अलावा खड़िया, जंगला, दरवाजा, फाटक, मेज, कुर्सी, सोफा, बेड का निर्माण किया जाता है। प्रतिदिन की भांति दुकान मालिक बुधवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए। इसी बीच करीब 10 बजे शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
🚨 दुकान से आग की लपटे उठता देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को सूचना दी। जिसके बाद मालिक की हालत बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
🧯 तबियत ठीक होने पर दुकान पर पहुंचे और जायजा लिया। दुकान मालिक उमेश पटेल ने बताया कि शार्ट सर्किट से रात आग लगी है। इसमें करीब 17 से 18 लाख की लकड़ी व फर्नीचर के सामान जलकर राख हो गए हैं।
![]()

