Breaking News

Ballia-विश्वविद्यालयी परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया

📰 बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं जारी हैं। परीक्षा एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के 82916 परीक्षार्थियों के लिए 7 नोडल एवं 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

📚 पूरी परीक्षा व्यवस्था को नकलीविहीन संपन्न करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उठाया गया दो टीमों का गठन किया गया है। द्वितीय टीम में डॉ. मनोज कुमार, प्रभारी तथा डॉ. कौशल कुमार पांडेय एवं डॉ. माला कुमारी सदस्य हैं। इस टीम ने मथुरा पीजी कॉलेज से एक परीक्षार्थी को अनुचित साधन प्रयोग में पकड़ा है।

🔍 उठाया गया दल लगातार सभी परीक्षा केंद्रों का लगातार चक्रमण कर रहा है और परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ले रहा है। इन नज़रीचियों पर विश्वविद्यालय द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

⏰ यूजी/पीजी के विभिन्न विषयों के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा क्रमशः प्रातः 8.00 से 10.00 बजे की प्रथम पाली और 11.30 से 1.30 बजे की द्वितीय पाली एवं 2.40 से 4.30 बजे की तृतीय पाली में आयोजित की जा रही है।

Loading

Back
Messenger