🚨 राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर पांडेपुर दियाछपरा के बीच रविवार को चिमनी के पास बाइक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
🚑 जानकरी के अनुसार, सहतवार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी आर्यन (22) और करण (20) बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पूरब की ओर से जा रही बाइक को बैरिया की ओर से आ रही बोलेरो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
🏥 हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया। आर्यन की हालत गंभीर होने पर ही नाजुक बताई जा रही थी, जबकि करण बाचचीत करने की स्थिति में था।
📰 सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।
![]()

