📰 बलिया. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में हल्दी थानाप्रभारी प्रदीप कुमार की तहरीर पर उभाव पुलिस ने वर्तमान प्रधान समेत 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से गांव में खलबली मच गई है।
🚜 मिली जानकारी के अनुसार गांव की एक भूमि खतौनी में नवीन परती के रूप में दर्ज है। उक्त गाटा ग्राम सभा के खाते में है, जिस पर पहले ग्रामीनों को आवास स्थल आवंटन किया गया था, लेकिन उसका निस्तीकरण वाद डीएम न्यायालय से खारिज हो चुका है। आरोप है कि कई लोगों ने वहां अतिक्रमण कर लिया।
🚔 रविवार को तहसीलदार बेल्थरारोड और उभाव थाने की पुलिस टीम कब्जा हटाने पहुंची तो अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान ग्राम प्रधान अनन्तदेव सिंह यादव उर्फ टाइगर ने झोपड़ी और मड़ई डालकर उन्हें बसाया है। प्रशासन के मुताबिक अतिक्रमण करने वालों में वीर बहादुर, अवधेश, चंद्रिका, सोनू, दिनेश, राकेश, गणेश, धर्मेन्द्र, अजय, रामअशीष, सलेन्द्र, कन्हैया, रामविलास, लालमुनी, श्यामदेव, उषा देवी, सवरू, रामजी, सुधु, छोटेलाल, अमरनाथ, राजेश, मंजू देवी, मुन्नी देवी, रूकमणी देवी, यशवंत, बुछिया देवी, ध्रुवपति देवी, रमिता देवी और मेवाती देवी शामिल हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
![]()

