Breaking News

राजस्थान के कई इलाकों आज से मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना

राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार से मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को कई दिन की प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार उत्तर पश्चिमी राजस्थान व आसपास में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है जिसके प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद बादल गरजने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की संभावना है।

इसके अनुसार राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने तथा 20 जून से बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
इसने संभावना जताई है कि आंधी बारिश के असर से आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है और लोगों को कई दिन की भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। राज्य के श्रीगंगानगर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Loading

Back
Messenger