Breaking News

बलिया के अमित को राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान, डीएम बलिया ने भी बधाई देकर कहा जिले का नाम रोशन किया

🏆 बलिया के अमित कुमार चौहान को राष्ट्रपति द्वारा स्काउट गाइड पुरस्कार

📍 मुख्य समाचार

🎖️ बलिया जिले के अमित कुमार चौहान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्काउट गाइड पुरस्कार से सम्मानित किया है। राष्ट्रपति के हाथों अमित को यह पुरस्कार मिलने से पूरे बलिया जिले में खुशी का माहौल है।

🏛️ भारत स्काउट और गाइड की अनुशंसा से राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में अमित कुमार चौहान को यह सम्मान मिला। इस कार्यक्रम में देशभर से चयनित 38 प्रतिभागियों में से 16 को राष्ट्रपति महोदया के कर कमलों द्वारा स्काउट/गाइड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

👨‍💼 जिलाधिकारी का सम्मान

🌟 जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में अमित कुमार चौहान को बधाई दी और कहा कि एक स्काउट का उद्देश्य देश सेवा और समाज सेवा होता है।

📚 शैक्षिक पृष्ठभूमि

🎓 अमित कुमार चौहान ने रसड़ा में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की, फिर टाउन डिग्री कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया।

🙏 कृतज्ञता

❤️ अमित चौहान ने इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार और साथियों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से उन्हें यह सम्मान मिला।

Loading

Back
Messenger