धर्म विशेष के खिलाफ एक युवक द्वारा आपत्ति जनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में गांधी पार्क में लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस को तहरीर देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की। पुलिस को दी गई तहरीर में प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि रसड़ा निवासी युवक के नाम की आईडी से धर्म विशेष के खिलाफ आपत्ति जनक पोस्ट डाली गई है जिससे उनके समाज के लोगों को गहरी ठेस पहुंची है।
उन्होंने कड़ी कार्रवाही की मांग की। इस बाबत आरोपी युवक ने इस विवादित पोस्ट को डीलिट कर माफी भी मांगी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा लिखा जा रहा है।