Breaking News

Ballia-ईयरफोन लगाकर रेल की पटरी पार कर रहा किशोर ट्रेन की चपेट में आया

🚉 रेल दुर्घटना में किशोर की मौत

🚂 बलिया-मऊ रेलखंड पर हुई दुर्घटना

⚡ बलिया-मऊ रेलखंड मार्ग स्थित उदरैना गांव के समीप शुक्रवार की शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। ईयरफोन लगाकर रेल की पटरी पार कर रहा एक किशोर तापती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।

👤 मृतक की पहचान दीनानाथ राजभर के 16 वर्षीय पुत्र अरविंद राजभर के रूप में हुई, जो सिविढिया मठ थाना बरेसर जिला गाजीपुर का निवासी था। वह अपनी मौसी के यहां जा रहा था।

🚓 सूचना पर पहुंची रसड़ा आरपीएफ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

🔧 चोरी की दूसरी घटना

💧 रसड़ा क्षेत्र के गढिया में एक किसान द्वारा सिंचाई के लिए लगाए गए सबमर्सिबल पर चोरों ने हाथ साफ किया। हिता का पूरा निवासी तारकेश्वर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके खेत से सबमर्सिबल चोरी कर लिया।

👮 किसान की तहरीर पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Loading

Back
Messenger