बलिया: आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी की बाइक डंपर से टकराई
🚨 रसड़ा, बलिया। आज शनिवार की शाम रसड़ा-नगरा मार्ग के राघोपुर के समीप सड़क दुर्घटना में आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात कर्मचारी की बाइक किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार धर्मेंद्र राम की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
🛣️ रसड़ा के देहरी ग्रामवासी तथा आयुर्वेद चिकित्सालय रसड़ा में कार्यरत धर्मेंद्र राम अपनी पत्नी प्रतिमा देवी के साथ नगरा से लौट रहे थे। रसड़ा-नगरा मार्ग के राघोपुर के समीप अचानक उनकी बाइक डंपर से टकरा गई।
🚑 टक्कर के बाद पति-पत्नी दोनों सड़क पर जा गिरे। दोनों को तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
![]()

