Breaking News

Ballia:करीब सौ बीघा गेहूं की फसल राख हुई, बिजली दफ्तर पहुंचे किसान तो भाग खड़े हुए कर्मचारी

🚨 विद्युत शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलकर हुई स्वाहा

⚡ रसड़ा क्षेत्र के सुलुई गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से सुलुई एवं सुल्तानपुर में खेतों में खड़ी गेहूं की करीब सौ बीघा फसल जल कर स्वाहा हो गई।

😡 आक्रोशित किसान विद्युत विभाग के लापरवाही पर सुलुई विद्युत सबस्टेशन पर पहुंचते तब तक विद्युत कर्मचारी भाग खड़े हुए। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई।

🔥 सुलुई निवासी राजेश तिवारी के ट्यूबल के समीप विद्युत तार से निकली चिंगारी ने गेहूं की खड़ी फसल को छू लिया। देखते ही देखते ये आग तेज हवा के कारण सुल्तानपुर गांव तक पहुंच गया।

💪 आग के बीच सड़क एवं गांव के युवाओं के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। फायर बिग्रेड की टीम पहुंचती तबतक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे।

👨‍🌾 प्रभावित किसानों की सूची

🌾 इस आगलगी में देवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, रामकुमार सिंह, अभय सिंह, नंद जी सिंह, सुभाष सिंह, उपदेश, अखिलेश, दीपक, बृजेश, अंजनी सिंह, अश्वनी सिंह, भरत सिंह, श्री राम शर्मा सहित दो दर्जन से अधिक किसानों की फसल प्रभावित हुई।

📋 किसानों की मांग

📝 प्रतीक सिंह हैपी के नेतृत्व में किसानों ने नायब तहसीलदार राजेश यादव को पत्रक सौंप कर जर्जर विद्युत तार बदलने एवं किसानों के मुआवजे की मांग की।

Loading

Back
Messenger