Breaking News

Ballia-रसड़ा में 9 आरोपियों के घर पुलिस ने मुनादी कराकर कुर्की का नोटिस चिपकाया

रसड़ा, बलिया

📰 रसड़ा थाना क्षेत्र के संवरा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने अपने हमराहियों संग संवरा गांव में मुनादी करवा कर मार्केट के मामले में 9 आरोपितों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।

📢 चौकी प्रभारी ने कहा कि थाना रसड़ा जनपद बलिया में वांछित अभियुक्त गणों हरदेव पुत्र स्वर्गीय शिवराज, संजीत पुत्र हरदेव, सुग्रीव पुत्र राम गहन, सुनील पुत्र सुग्रीव, राम इकबाल पुत्र राम गहन, कमलेश पुत्र राम इकबाल, शिवकुमार पुत्र शिवनाथ, बेंचू पुत्र राम जन्म, रवि कुमार पुत्र स्वर्गीय बेंचू निवासी गन ग्राम वीरनपुर संवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया के विरुद्ध जारी एनबीडब्ल्यू तथा धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।

🚨 उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त गणों के घर में दबिश दी गई थी लेकिन वे नहीं मिले।

⚖️ पुलिस ने कहा कि अब न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों अगर अदालत में आत्म समर्पण नहीं करते अथवा पुलिस हिरासत में नहीं आते तो उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।

Loading

Back
Messenger