Breaking News

वकीलों ने विधायक पर लगाया चौराहा बंद कराने का आरोप, एसडीएम को पत्रक सौंप खुलवाने की मांग रखी

🏛️ अधिवक्ताओं ने प्यारेलाल चौराहा खोलने की मांग की

📍 रसड़ा, बलिया

🚧 क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा को पत्रक सौंप कर बंद प्यारेलाल चौराहा को खुलवाने की मांग रखी।

👥 पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता त्रिलोकी सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी से मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि बलिया-मऊ मुख्यमार्ग स्थित प्यारेलाल चौराहा को बसपा विधायक द्वारा राजनीतिक द्वेष वश डिवाइडर बनाकर बंद कर दिया गया है।

🚗 वकीलों ने कहा कि इस चौराहे से आम जनता एवं अधिवक्ताओं को रसड़ा बाजार, अस्पताल, थाना, रजिस्ट्री ऑफिस, मुंसिफ न्यायालय, स्कूल, ब्लॉक, तहसील जाने के लिए 2 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।

💼 चौराहा बंद होने के कारण कस्बा के दुकानदारों का व्यवसाय भी बंद होने के कगार पर है। जनता परेशान होने से सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।

⚖️ इस मौके पर गिरीश सिंह, अनिल कुमार सैनी, रमेश कुमार यादव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, हसनाथ सिंह, अशोक कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Loading

Back
Messenger