Breaking News

Ballia-स्वास्थ्य मेगा कैंप में लोगों को मुफ्त इलाज किया गया, युवाओं ने रक्तदान भी किया

🏥 निशुल्क स्वास्थ्य मेगा कैम्प एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

📍 स्वर्णकार समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम

🏨 रसड़ा नगर के स्टेशन रोड क्षेत्र में स्वर्णकार समाज सेवा समिति के तत्वधान में निशुल्क स्वास्थ्य मेगा कैम्प एवं रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 70 लोगों को इलाज कर दवा वितरित की गई वहीं 20 लोगों ने रक्तदान किया।

👨‍⚕️ शारदा नारायण हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर मऊ एवं जन नायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल इब्राहिम पट्टी के डॉ संजय कुमार सिंह, डॉक्टर सुजीत कुमार सिंह, डॉक्टर सुदीप चौधरी, डॉक्टर एना यादव ने अपने दर्जनों स्टाफ संग न्यूरो एवं बाल रोग तथा आंख सहित अन्य मरीजों का इलाज किया।

🩸 सीएमएस डा एस के यादव एवं डा रितेश सोनी, संतोष कुमार चौधरी की देख रेख में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर्ताओं शिखर सोनी, निखिल आनंद, चंदन सोनी, रौनक सोनी, पूर्व सभासद मनौवर अली, एवं नगर के बजाजी मोहल्ला की छात्रा स्विजल सोनी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

🪔 शिविर का प्रारंभ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि, समिति के संरक्षक पूर्व नपाअध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, अध्यक्ष राजेश सोनी एवं डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने संत नरहरी महाराज के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

👥 कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, अनिल सोनी, अविनाश सोनी सहित समिति के सदस्य सहयोग में लगे रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप सोनी ने किया।

Loading

Back
Messenger