Breaking News

अंगूरी भाभी पर कमेंट करना शिल्पा शिंदे को पड़ गया भारी! टीवी के श्री कृष्ण ने लगाई क्लास; बोले- आप में कमी…..

टीवी का सबसे चाहेता शो भाबीजी घर पर हैंदर्शकों के दिलों में अलग ही जगह बनाई है। ये शो साल 2015 में शुरु हुआ था और आज भी लोग इसे शो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो में अंगूरी भाभी का किरदार भी काफी पसंद किया जाता है। अब भाबी जी घर पर हैं एक नए वर्जन के साथ वापस आ रहा है और इस वर्जन के साथ शिल्पा शिंदे शो में वापसी कर रही हैं। दर्शको के लिए खुशखबरी की बात है कि अंगूरी भाभी बनकर अब शिल्पा शिंदे शो में वापिस आ रही हैं। जब यह शो शुरु हुआ था तब शिल्पा ने शो के निर्माताओं संग मतभेद होने के कारण महज एक साल के अंदर ही छोड़ दिया था। इसके बाद उनकी जगह शुभांगी अत्रे ने ले ली। अब दोबारा शिल्पा शिंदे शो में वापसी करने जा रही हैं। हाल ही में शिल्पा ने शुभांगी को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया, जिसे सुनने के बाद अब सौरभ जैन ने उनको लताड़ दिया।

शिल्पा के बयान पर सौरभ जैन ने लगाई क्लास

शिल्पा शिंदे का बयान वयारल होने बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई है। इस बीच, टीवी के श्रीकृष्ण यानी सौरभ जैन भी उन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। सौरभ ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शुभांगी का सपोर्ट किया है और शिल्पा को लताड़ लगाई। सौरभ ने एक औरत होते हुए दूसरी औरत की आलोचना करने पर शिल्पा को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। लेकिन, सौरभ ने अपनी पोस्ट पर किसी का नाम नहीं लिया है, हालांकि उनका इशारा शिल्पा की ओर है।

एक्ट्रेस में बुनियादी शिष्टाचार की कमी है

सौरभ राज जैन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा, जिस एक्ट्रेस को रिप्लेस किया गया, उसने करीब 10 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया। उसे हर समय प्यार मिला और पता नहीं क्यों, जब पहली एक्ट्रेस उसी किरदार में वापस आईं जिसे 10 साल पहले उसने न जाने किन कारणों से छोड़ दिया था, मीडिया से कहती है कि रिप्लेस की गई एक्ट्रेस उनकी जितनी स्टार नहीं है। उनमें कॉमिक टाइमिंग की कमी है। नहीं मैमवो आप हैं, जिनमें बुनियादी शिष्टाचार की कमी है। अगर आप समझ गए तो समझ जाइए

View this post on Instagram

A post shared by TCX.official (@tellychakkar)

Loading

Back
Messenger