Breaking News

Ballia-जमीन बेचने के नाम पर 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला, पीड़ित ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

📰 बलिया। जमीन बेचने के नाम पर रुपये ले लिए लेकिन जब रजिस्ट्री की बात आई तो खरीदार को मिल रही है धमकी। जमीन बिक्री के नाम पर 85 लाख रुपये से अधिक की ठगी का आरोप लगाते हुए बलिया शहर के निराला नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

🚨 निराला नगर, गड़वार रोड निवासी संतोष कुमार अग्रवाल ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि जमीन की आवश्यक्ता होने पर उन्होंने एक परिचित व्यक्ति संजय राय ने तहसील बलिया के ग्राम देवकली व पटखौली (समरथपाह) स्थित करीब 2.140 हेक्टेयर जमीन दिखाकर सौदा तय कराया। आरोप है कि संजय राय ने अपनी माता मनवासी देवी और मौसी शकुंतला राय को जमीन का मालिक बताते हुए कुल 1.38 करोड़ रुपये में बिक्री की बात तय कराई।

📅 पीड़ित के अनुसार, भरोसा कर उन्होंने 28 अप्रैल 2020 से 22 अप्रैल 2024 के बीच बेयरर चेक व नकद के माध्यम से कुल 85.09 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। काफी समय बाद जब रजिस्ट्री की बात की गई तो टालमटोल शुरू हो गई। जांच कराने पर पता चला कि जमीन का बंटवारा कूट रचित था।

🔍 पीड़ित का कहना है कि आरोपी जमीन का फर्जी बंटवारा दिखाकर वर्षों तक उसे झांसे में रखते रहे और अब पैसा लौटाने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना कोतवाली में सुनवाई न होने पर उन्होंने एसपी से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले के परीक्ष्ण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

Loading

Back
Messenger