📍 बलिया। जनपद में गोवंश के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने की सनसनीखेज घटना सामने आई। यह घिनौनी वारदात सामने आते ही इलाके में आक्रोश फैल गया, लेकिन हालाात बिगड़ने से पहले ही दुभाष पुलिस ने सख्त और त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया।
🚔 मामला दुभाष थाना क्षेत्र के सवरु बांध का है, जहां के निवासी एक आरोपी पर गोवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य का गंभीर आरोप लगा। पशुपालक की तहरीर मिलते ही दुभाष पुलिस ने मामले को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए बिना देरी किए सुशंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
⚖️ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को तत्काल निरुद्ध कर लिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया। पुलिस की तेज, सटीक और सख्त कार्रवाई के चलते न केवल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही, बल्कि आमजन में कानून और पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ।
![]()

