🌧️ बलिया। जनपद की समस्त आबकारी की फुटकर दुकानों के संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, क्रिसमस के अवसर पर 24 एवं 25 दिसंबर तथा नववर्ष के आगमन के दौरान 30 एवं 31 दिसंबर को जनपद की सभी आबकारी फुटकर दुकानों को अतिक्तिक समय तक खुलेंगी।
🕒 जारी आदेश के अनुसार, आबकारी दुकानें प्रातः 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुली रहेंगी। साथ ही इन तिथियों के अतिरिक्त अन्य सामान्य दिनों में आबकारी की फुटकर दुकानें पूर्व की भांति प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित होंगी।
🔍 उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं।
![]()

