🔫 बलिया न्यूज़: पुलिस ने दो असलहा तस्करों को दबोचा, रायफल और चार तमंचे बरामद।
🚓 गड़वार, बलिया। गड़वार थाना पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले में दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक रायफल .315 बोर व चार तमंचा .315 बोर बरामद किया है। उनके एसयूवी वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज करने के साथ ही पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है।
👮♂️ पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनीवार को गड़वार थाना अध्यक्ष हितेश कुमार व उप निरीक्षक पवन कुमार गश्त पर थे। नया पंचायत भवन रतसड़ पुलिया के पास चेकिंग के दौरान महिंद्रा एक्सयूवी से असलहा तस्कर विश्वरूप कुमार सिंह, उर्फ बिकाऊ सिंह पुत्र स्व. राघव सिंह (निवासी संठी थाना रघुनाथपुर जिला सिवान बिहार) व चंदन सिंह पुत्र स्व. राघव सिंह (निवासी संठी थाना रघुनाथपुर जिला सिवान बिहार) को शनीवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया।
🔍 पुलिस ने आरोपियों से सघन पूछताछ की है। पता करने की कोशिश की जा रही है कि आरोपियों ने असलहों की तस्करी कहां और किन लोगों तक की है और कहीं उनका इस्तेमाल किसी वारदात को अंजाम देने में तो नहीं हुआ?
![]()

