Breaking News

अभियुक्त ने पुलिस टीम पर तानी पिस्टल, जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में लगी गोली

🚨 पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में आरोपी को लगी गोली

📍 बलिया, उत्तर प्रदेश

👮 रसड़ा पुलिस अभियुक्त मानवेन्द्र सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गुरुवार की रात पुलिस कस्टडी में रिमांड पर लेकर जिला कारागार मऊ से बलिया ला रही थी।

🔫 इसी बीच अभियुक्त ने नगहर चाँदपुर डुमरिया मार्ग स्थित पुलिया के पास रात करीब 10 बजे रसड़ा एसएचओ पर जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली चला दी। संयोग से एसएचओ बाल-बाल बच गए।

🚔 जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो अभियुक्त के पैर में जा लगी। घायल अभियुक्त को तत्काल सीएचसी रसड़ा में भर्ती कराया गया।

🗃️ अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किए गए। उसके विरुद्ध धारा 115(2), 351(3), 352, 191(3), 109 BNS के तहत मुकदमा दर्ज है।

🗣️ पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 13 जून 2025 को अपने साथियों के साथ धन्नू राजभर की हत्या की थी और घटना में प्रयुक्त हथियार को नगहर चाँदपुर डुमरिया मार्ग के पास छिपा दिया था।

👮‍♂️ एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि अभियुक्त का इलाज जारी है और आगे की कार्रवाई प्रचलित है।

Loading

Back
Messenger