रसड़ा, बलिया
📰 रसड़ा क्षेत्र के प्रधानपुर गांव के पास ढाले के किनारे गुरुवार की सुबह अचानक 60 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह उस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने वृद्ध का शव देखा।
🚓 सूचना मिलने पर काफ़ी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। क्षेत्र के चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां शव मिला था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की, किंतु समाचार लिखे जाने तक वृद्ध की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक सफेद रंग का शर्ट तथा मैरून रंग की लुंगी पहने हुआ था।
🕵️♂️ प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अज्ञात वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक कहां का निवासी है तथा इसकी मौत किन कारणों से हुई इसकी गहन जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए लेकिन उसकी नाक से खून निकला था।
🔍 ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया है कि वृद्ध का शव कहीं दूर से लाकर यहां फेंक दिया गया होगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
![]()

